Posts

जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए ।

 जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए । चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए, चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर में घुमाना ना चाहिए । जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए ।   जिस माँ ने हम को जनम दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए, जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी सताना ना चाहिए । जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए । चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए, चाहे मैया कितना बैरी हो, उसे राज़ छुपाना ना चाहिए । जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए ।

घूँघट के पट खोल रे

  घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे घट घट मैं तोरे कई बसत है घट घट मैं तोरे कई बसत है कतहु बचन मत बोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे धन जोबन का गरब न कीजे धन जोबन का गरब न कीजे झूठा इनका मोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे जाग जातां से रंग महल में जाग जातां से रंग महल में पिया पायो अनमोल रे घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे सूने मंदिर सूने मन्दिर दिया जला के सूने मन्दिर दिया जला के आसन से मत डोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे घूँघट के पट खोल रे

कहां वाले आवे मोर साधु बैरागी ओकामा ले आ गए बंदी छोर।।

Image
 

साहिब हमारी सुधि लेना भुला नहीं देना।।

Image
 

पुतरिया रट ले रे पिंजरा में बैठे राम।।

Image
 

मरघट में राम का गती हो गई यह तन की।।

Image
 

चरकला चलता नाही रे, मेरा चरखा हुआ पुराना ।।

Image