अवधू बेगम देश हमारा
अवधू बेगम देश हमारा
अवधू बेगम देश हमारा ।।
राजा रंक फकीर बादशाह,
सबसे कहूँ पुकारा ||टेक||
जो तुम चाहत अहो परमपद,
बसिहो देश हमारा ।
जो तुम आये झीने होके,
तजौ मनी को भारा ||१||
ऐसी रहनी रहो रे गोरख,
सहज उतरि जाव पारा ।
सत का नाम है महताबे,
साहिब के दरबारा ।।२।।
बचना चाहो कठिन काल से,
गहो नाम टकसारा
कहै कबीर सुनो हो गोरख,
सत्यनाम है सारा ॥३॥
Comments
Post a Comment