निजाम से नैना लगा आई रे
मैं निजाम से नैना लगा आई रे लिरिक्स MAIN NIJAAM SE NAINA LAGA AAI RE LYRICS
मैं निजाम से नैना लगा आई रे लिरिक्स Main Nijaam Se Naina Laga Aai Re Lyrics by Farid Ayaz & Abu Mohammed
हो ढोला रे ढोला
ढोला रे मेंढा ढोला
साजन प्रीत लगाई के
पिया दूर देस मत जा
साजन प्रीत लगाई के
इब दूर देस मत जा
बसो हमारी नागरी
हम मांगे तू खा
साजन प्रीत लगाई के
पिया दूर देस मत जा
बसो हमारी नागरी
हम मांगे तू खा
ख़ुसरो नदिया प्रेम की
ख़ुसरो नदिया प्रेम की
उलटी वा की धार
ख़ुसरो नदिया प्रेम की
सो उलटी वा की धार
जो निकला सो तो डूब गया
जो निकला सो तो डूब गया
और जो डूबा सो हुआ पार
घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे
घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे
घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे
मैं निजाम से नैना लगा आई रे
मैं निजाम से नैना लगा आई रे
मैं निजाम से नैना लगा आई रे
घर-नारी गंवारी..
वे बुल्ल्या...
वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए
वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए
जित्थे रहंदे सारे अन्ने
वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए
जित्थे रहंदे सारे अन्ने
न कोई साड्डी ज़ात पहचाने
न कोई साड्डी ज़ात पहचाने
न कोई सान्नु मन्ने
मैं निजाम से नैना..
अरे मनमोहन से नैना
मैं निजाम से नैना लगा आई रे
घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे
मैं निजाम
वहम-ए-दुई भी कुफ़्र है
वहम-ए-दुई भी कुफ़्र है
एक वजूद, एक ज़ात
मैं निजाम की नैना लगा आई रे
सोहनी सूरत, मोहनी मूरत
सोहनी सूरत, मोहनी मूरत वा की
एक सुरतिया की दो हैं मुरतिया
एक सुरतिया की दो हैं मुरतिया
एक राम और एक रहीम
भूल भी जाइये कहीं
भूल भी जाइये कहीं
सारी इज़ाफ़तों की बात
सारी इज़ाफ़तों की बात
वहम-ए-दुई भी कुफ़्र है
एक वजूद, एक ज़ात
सोहनी सूरत, मोहनी मूरत
मैं तो हृदय बीच समा आई रे
मैं तो हृदय बीच समा आई रे
ख़ुसरो निजाम के बल बल जईये
वा के बल बल जईये
ख़ुसरो निजाम के बल बल जईये
वा के बल बल जईये
ख़ुसरो निजाम के बल बल जईये
मैं तो अनमोल चेरी बिक आई रे
मैं तो अनमोल चेरी बिक आई रे
घर-नारी गंवारी
Comments
Post a Comment