Mere Banne Ki Baat Lyrics in Hindi : मेरे बन्ने की बात न पूछो
Mere Banne Ki Baat Lyrics in Hindi :
मेरे बन्ने की बात न पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरे बन्ने की बात न पूछो
मेरा बनना हरियाला है
क्यों न हो उसकी शान अनोखी
ऊँचे घराने वाला है
मेरे बन्ने की बात न पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बानी के रूप से घर
में चारो तरफ उजियाला है
मेरी बानी के रूप से घर
में चारो तरफ उजियाला है
उसके गोरे मुखड़े के आगे
चाँद का रंग भी काला है
मेरी बानी के रूप से घर में
चारो तरफ उजियाला है
मेरे बन्ने की बात न पूछो
मेरा बनना हरियाला है
देख समधान तू मेरे
सामने शेखी न जाता
को सुर कहब कपर तेरी
दुल्हन में है लगा
उसको दुनिया में कोई
पूछने वाला ही न था
उसको दुनिया में कोई
पूछने वाला ही न था
वो तो दूल्हा को दुआ दे
जो उसे बयाह लाया
वो तो दूल्हा को दुआ दे
जो उसे बयाह लाया
तेरी बानी के गाल है पापड़
टेडी मेडी आँखे है
एजी टेडी मेडी आँखे
है एजी टेडी मेडी आँखे है
ू नक् पकोडा होठ है
सूखे उलझी उलझी जुल्फ़े है
एजी उलझी उलझी जुल्फ़े है
एजी उलझी उलझी जुल्फ़े है
मेरा बनना है वो शाजदा
जो नाजो का पला है
मेरा बनना है वो शाजदा
जो नाजो का पला है
मेरे बन्ने की बात न पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बानी के रूप से घर में
चारो तरफ उजियाला है
देख बणणो मेरे आगे
तू बड़ी बात न कर
ऐसा है तेरा बना जैसे
हो बुरा बन्दर
करके शादी किया एहशान
दुल्हन ने उस पर
करके शादी किया एहशान
दुल्हन ने उस पर
वरना ऐसे को भला
कोण बनता शोहर
वरना ऐसे को भला
कोण बनता शोहर
तेरे बनने की ुण्ठ सी
गर्दन सरस जैसी टंगे है
एजी सरस जैसी टंगे है
Comments
Post a Comment