तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे
राम नाम सोही जानिए, जो रमता सकल जहाँन
घट-घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार रे, बेंड़ा पार रे
बेंड़ा पार
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे रे
काहे को डरे रे, काहे को डरे
काहे को डरे
नैया तेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले
नैया तेरी, नैया तेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले
हरी आप ही उठावें तेरा भार उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे
काहे को डरे रे, काहे को डरे
काहे को डरे
काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के
काबू में रे, काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के
तेरी हार भी नहीं है, तेरी हार उदासी मन काहे को करे रे
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे
काहे को डरे रे, काहे को डरे
काहे को डरे
सहज किनारा मिल जायेगा रे, मिल जायेगा
मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
सहज किनारा मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
डोरी सौंप के तो देख एक बार, उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे रे
काहे को डरे रे, काहे को डरे
काहे को डरे रे, काहे को डरे
काहे को डरे
Comments
Post a Comment