Posts

भजमन राम चरण सुखदाई,

 भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥जिहि चरननसे निकसी सुरसरि संकर जटा समाई । जटासंकरी नाम परयो है त्रिभुवन तारन आई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥ जिन चरननकी चरनपादुका भरत रह्यो लव लाई । सोइ चरन केवट धोइ लीने तब हरि नाव चलाई/चढ़ाई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥ सोइ चरन संत जन सेवत सदा रहत सुखदाई । सोइ चरन गौतमऋषि-नारी परसि परमपद पाई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥ दंडकबन प्रभु पावन कीन्हो ऋषियन त्रास मिटाई । सोई प्रभु त्रिलोकके स्वामी कनक मृगा सँग धाई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥ कपि सुग्रीव बंधु भय-ब्याकुल तिन जय छत्र फिराई/धराई । रिपु को अनुज बिभीषन निसिचर परसत लंका पाई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥ सिव सनकादिक अरु ब्रह्मादिक सेष सहस मुख गाई । तुलसीदास मारुत-सुतकी प्रभु निज मुख करत बड़ाई ॥ भजमन राम चरण सुखदाई, भजमन राम चरण सुखदाई ॥

रोके हनुमत से कहने लगी जानकी राम लेने खबर मेरी कब आयेंगे

 रोके हनुमत से कहने लगी जानकी राम लेने खबर मेरी कब आयेंगे एक महीने के अंदर नही आयेंगे तो फिर जिंदा सिया को नहीं पायेंगे  माता अब न डरो दिल में धीरज धरो अपने मन में तनिक भी न शंका करो प्रभू आयेंगे कपियों की सेना लेकर जीतकर माता लंका से ले जायेंगे  कहें सीता नही आता मुझको आता यकीन बड़े बलधारी हैं लंका वाले सभी प्रभू कपियों को लेकर अगर आयेंगे विजय लंका में हरगिज नहीं पायेंगे  सुनके ऐसे वचन पास आये कपि भूधराकार खुद को दिखाया कपि हुआ विश्वास माता को बजरंगबली जीत लंका सियाराम मिलवायेंगे 

ऊधौ, कर्मन की गति न्यारी।

 ऊधौ, कर्मन की गति न्यारी। सब नदियाँ जल भरि-भरि रहियाँ सागर केहि बिध खारी॥ उज्ज्वल पंख दिये बगुला को कोयल केहि गुन कारी॥ सुन्दर नयन मृगा को दीन्हे बन-बन फिरत उजारी॥ मूरख-मूरख राजे कीन्हे पंडित फिरत भिखारी॥ सूर श्याम मिलने की आसा छिन-छिन बीतत भारी॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है

 जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥ कैसी घड़ी आज जीवन की आई । अपने ही प्राणो की करते विदाई । अब ये अयोध्या हमारी नहीं है ॥ माता कौशल्या की आंखों के तारे। दशरथ जी के राज दुलारे । कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है ॥ जाओ प्रभु अब समय हो रहा है। घरों का उजाला भी कम हो रहा है । अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है ॥

मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान

 मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान काया गार से काची मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान काया गार से काची [Pre-Chorus] ओ, काया गार से काची, रे, जैसे ओस रा मोती [Chorus] झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी [Verse 1] ऐसा सख्त था महाराज, जिनका मुल्कों में राज जिन घर झूलता हाथी (जिन घर झूलता हाथी) [Pre-Chorus] ओ, जिन घर झूलता हाथी, रे, उन घर दिया ना बाती [Chorus] झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी [Verse 2] खुट गया सिन्दड़ा रो तेल, बिखर गया सब निज खेल बुझ गई दिया की बाती [Pre-Chorus] ओ, बुझ गयी दिया की बाती, रे, जैसे ओस रा मोती [Chorus] झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी [Verse 3] झूठा माई, थारो बाप, झूठा सकल परिवार झूठी कूटता छाती (झूठी कूटता छाती) [Bridge] ओ, झूठी कूटता छाती, रे, जैसे ओस रा मोती [Instrumental Break] [Verse 4] बुल्लेया, भवानी हो नाथ, गुरु जी ने सिर पे धरया हाथ जिन से मुक्ति मिल जासी (जिन से मुक्ति मिल जासी) बुल्लेया, भवानी...

तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे

 राम नाम सोही जानिए, जो रमता सकल जहाँन घट-घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार रे, बेंड़ा पार रे बेंड़ा पार तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे रे काहे को डरे रे, काहे को डरे काहे को डरे नैया तेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले नैया तेरी, नैया तेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले हरी आप ही उठावें तेरा भार उदासी मन काहे को करे तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे काहे को डरे रे, काहे को डरे काहे को डरे काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के काबू में रे, काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के तेरी हार भी नहीं है, तेरी हार उदासी मन काहे को करे रे तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे काहे को डरे रे, काहे को डरे काहे को डरे सहज किनारा मिल जायेगा रे, मिल जायेगा मिल जायेगा परम सहारा मिल जायेगा सहज किनारा मिल जायेगा परम सहारा मिल जायेगा डोरी सौंप के तो देख एक बार, उदासी मन काहे को करे तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा पार, उदासी मन काहे को करे तेरा रामजी करेंगे बेंड़ा...

तेरे हीरे मोती जड़े रह गए

 तेरे हीरे मोती जड़े रह गए सब तेरे ख्याल बड़े रह गए तू जा सोया शमशानों में तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए तूने पैसा बहोत कमाया रे पर अंत काम नहीं आया रे तेरे धन और माल गड़े रह गए तेरी ये सुन्दर सी काया जिसे देख देख तू इतराया तेरे दोनों नैन लडे रह गए तू लुट गया रे नादानी में कुछ किया नहीं जिंदगानी में तेरे सारे काम पड़े रह गए श्रेणीविविध भजन