Posts

Showing posts from April, 2022

कागा सब तन खाइयो चुन चुन खाइयो मांस दो नैना मत खाइयो मोहे पिया मिला की आस

 कागा सब तन खाइयो चुन चुन खाइयो मांस दो नैना मत खाइयो मोहे पिया मिला की आस कागा सब तन खाइयो चुन चुन खाइयो मांस दो नैना मत खाइयो मोहे पिया मिला की आस किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी मेरा मान न तोड़ी तैनू वास्ता ख़ुदा दा हाय तैनू वास्ता ख़ुदा दा रुख वातना न मोदी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी बरसों से तूने मुझे देखा नहीं मुडके पंख जो होते मेरे आती मैं उदके उलझ गयी हूँ मैं खाब तेरे बुनके प्रीत ने दुःख दिए मुझे चुन चुनके काहे प्रेम की हाय काहे प्रेम की चुनरी मैंने ोधी चुनरी मैंने ोधी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी मेरा मान न तोड़ी तैनू वास्ता ख़ुदा दा हाय तैनू वास्ता खुदा डा रुख वातना न मोदी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी मुझे क्या पता था तेरे क्या है इरादे धागे से कच्चे तेरे निकले है वादे दर पे लगे है मेरे लाज के पहरे किसको दिखाऊ मेरे जख्म है गहरे किथे फस गयी है किथे फस गयी मेरी जान ै निगोड़ी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी मेरा मान न तोड़ी तैनू वास्ता ख़ुदा दा हाय तैनू वास्ता ख़ुदा दा रुख वातना न मोदी किथे नैन न जोड़ी किथे नैन न जोड़ी कागा सब तन खाइयो चुन चुन ...

ऐ री सखी मोरे पिया घर आए

  भाग लगे इस आंगन को बल-बल जाऊं मैं अपने पिया के, चरन लगायो निर्धन को। मैं तो खड़ी थी आस लगाए, मेंहदी कजरा मांग सजाए। देख सूरतिया अपने पिया की, हार गई मैं तन मन को। जिसका पिया संग बीते सावन, उस दुल्हन की रैन सुहागन। जिस सावन में पिया घर नाहि, आग लगे उस सावन को। अपने पिया को मैं किस विध पाऊं, लाज की मारी मैं तो डूबी डूबी जाऊं तुम ही जतन करो ऐ री सखी री, मैं मन भाऊं साजन को।

कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे

 Lyrics in Hindi : साजल हम तुम एक है केहन सुनन को दो साजन हम तुम एक है साजल हम तुम एक है कहल सुलल को दो बल से बल को तोलिये सो दो मैं कभी न हो कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी कहु कैसे सखि मोहे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी मैंने लाज का घूंघट खोल दिया मैंने लाज का घूंघट खोल दिया पिया जीत गए मैं हार गयी मैंने लाज का घूंघट खोल दिया पिया जीत गए मैं हार गयी   अरे अब ाओ पिया आ भी जाओ ाओ पिया पिया ा ाओ पिया पिया ा पिया ा पिया पिया अब आओ पिया अब ाओ पिया जी अब आओ पिया आ भी जाओ सुन्दर मुखड़ा दिखला जाओ क्यों अपनी दासी से रूठे हो क्यों अपनी दासी से रूठे हो मैं तोह राह ताक़त तोहरी हार गयी है दिन रात तोरा देखु सपना मोरी प्रीत की लाज पिया रखना मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना मैं तोह जीवन अपना वार गयी मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी. अब आओ पिया अब ाओ पिया जी अब आओ पिया आ भी जाओ सुन्...

ए कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी

 ए कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी  ज़रा बोलो कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी  Ee kanhaiya, yad hai kuch bhi hamari Zara bolo kanhaiya, yad hai kuch bhi hamari [O Krishna, do you even recollect/remember me at all? Tell me O Krishna, do you ever think of me at all?] कहूं क्या तेरे भूलने के मैं वारी  ए कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी ज़रा बोलो रे कन्हैया, रे मारे कानू रे  Kahun kya tere bhulne ke main vari Ee kanhaiya, yad hai kuch bhi hamari Zara bolo re kanhaiya, re mare kanhu re [Alas, I even adore your forgetfulness] ओ कन्हैया, मुझे याद है वो ज़रा ज़रा  तुम्हे याद हो, न याद हो  कहूं क्या तेरे भूलने के मैं वारी  ए कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी Oo kanhiya, mujhe yad hai wo zara zara, Tumhe yaad ho na yaad ho Kahun kya bhoolne ke main vari Kanhaiya, yad hai kuch bhi hamari [O Krishna, I remember every little trifle Whether you remember or not] बिनती मैं कर कर, बह्मणो से पूछी   पल पल की खबर तिहारी  Binti main kar kar, bahmno se puchi Pal pal ki kha...

मिर्जापुर कईला गुलजार हो

 सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सून कइला बलमू… सून कइला बलमू… सून कइला बलमू… सून कइला बलमू… मिर्जापुर कईला गुलजार हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू मिर्जापुर कईला गुलजार हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू एही मिर्जापुर से ऊरे ले जहजिया…. होए एही मिर्जापुर से ऊरे ले जहजिया ऊरे ले जहजिया हो गोंईया, ऊरे ले जहजिया… ऊरे ले जहजिया हो गोंईया, ऊरे ले जहजिया… सईया चल गइले रंगून हो सईया चल गइले रंगून हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू पनवा से पातर भईल तोहर धनिया भईल तोर धनिया हों गोंईया… भईल तोहर धनिया भईल तोर धनिया हो रामा… भईल तोहर धनिया देहिया गलेला जाईसे नून हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू हथवा में होत जो हमारे गटरिया… हाय हमारे गटरिया हो रामा हथवा में होत जो हमारे गटरिया… रामा हमारे गटरिया… तो बहा देती गोरवन के खून हो बहा देती गोरवन के खून हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू सून कइला बलमू… सून...

बहुत दिन बीते पिया को देखे,

 बहुत दिन बीते पिया को देखे, अरे कोई जाओ, पिया को बुलाय लाओ मैं हारी वो जीते पिया को देखे बहुत दिन बीते। सब चुनरिन में चुनर मोरी मैली, क्यों चुनरी नहीं रंगते? बहुत दिन बीते। खुसरो निजाम के बलि बलि जइए, क्यों दरस नहीं देते? बहुत दिन बीते।

निजाम से नैना लगा आई रे

 मैं निजाम से नैना लगा आई रे लिरिक्स MAIN NIJAAM SE NAINA LAGA AAI RE LYRICS मैं निजाम से नैना लगा आई रे लिरिक्स Main Nijaam Se Naina Laga Aai Re Lyrics by Farid Ayaz & Abu Mohammed हो ढोला रे ढोला ढोला रे मेंढा ढोला साजन प्रीत लगाई के पिया दूर देस मत जा साजन प्रीत लगाई के इब दूर देस मत जा बसो हमारी नागरी हम मांगे तू खा साजन प्रीत लगाई के पिया दूर देस मत जा बसो हमारी नागरी हम मांगे तू खा ‍‌ख़ुसरो नदिया प्रेम की ‍‌ख़ुसरो नदिया प्रेम की उलटी वा की धार ‍‌ख़ुसरो नदिया प्रेम की सो उलटी वा की धार जो निकला सो तो डूब गया जो निकला सो तो डूब गया और जो डूबा सो हुआ पार घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे घर-नारी गंवारी चाहे सो कहे मैं निजाम से नैना लगा आई रे मैं निजाम से नैना लगा आई रे मैं निजाम से नैना लगा आई रे घर-नारी गंवारी.. वे बुल्ल्या... वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए जित्थे रहंदे सारे अन्ने वे बुल्ल्या चल ओत्थे चलिए जित्थे रहंदे सारे अन्ने न कोई साड्डी ज़ात पहचाने न कोई साड्डी ज़ात पहचाने न कोई सान्नु मन्ने मैं निजाम से नैना.. अरे मनमोहन से नैना...

Bhala hua Mori gagri futi

  भला हुआ मेरी मटकी फूटी रे । मैं तो पनिया भरन से छूटी रे ॥ बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय । जो दिल खोजा आपणा, तो मुझसा बुरा ना कोय ॥ ये तो घर है प्रेम का, खाला का घर नांहि । सीस उतारे भुँई धरे, तब बैठे घर मांहि ॥ हमन है इश्क़ मस्ताना, हमन को हुशारी क्या । रहे आज़ाद या जग से, हमन दुनिया से यारी क्या ॥ कहना था सो कह दिया, अब कछु कहा ना जाये । एक गया सो जा रहा, दरिया लहर समाये ॥ लाली मेरे लाल की, जित देखूं तित लाल । लाली देखन मैं गयी, मैं भी हो गयी लाल ॥ हँस हँस कुन्त ना पाया, जिन पाया तिन रोये । हाँसि खेले पिया मिले, कौन _____ होये ॥ जाको राखे साईंयाँ, मार सके ना कोये । बाल न बांकाँ कर सके, जो जग बैरी होये ॥ प्रेम न भाजी उपजै, प्रेम न हाट बिकाय । राजा-प्रजा जोही रूचें, शीश देई ले जाय ॥ कबीरा भाठी कलाल की, बहूतक बैठे आई । सिर सौंपें सोई पीवै, नहीं तो पिया ना जाये ॥ सुखिया सब संसार है, खाये और सोये । दुखिया दास कबीर है, जागे और रोये ॥ जो कछु सो तुम किया, मैं कछु किया नांहि । कहां कहीं जो मैं किया, तुम ही थे मुझ मांहि ॥ अन-राते सुख सोवणा, राते नींद ना आये । ज्यूं जल छूटे माछर...

Mere Banne Ki Baat Lyrics in Hindi : मेरे बन्ने की बात न पूछो

 Mere Banne Ki Baat Lyrics in Hindi : मेरे बन्ने की बात न पूछो मेरा बनना हरियाला है मेरे बन्ने की बात न पूछो मेरा बनना हरियाला है क्यों न हो उसकी शान अनोखी ऊँचे घराने वाला है मेरे बन्ने की बात न पूछो मेरा बनना हरियाला है मेरी बानी के रूप से घर में चारो तरफ उजियाला है मेरी बानी के रूप से घर में चारो तरफ उजियाला है उसके गोरे मुखड़े के आगे चाँद का रंग भी काला है मेरी बानी के रूप से घर में चारो तरफ उजियाला है मेरे बन्ने की बात न पूछो मेरा बनना हरियाला है देख समधान तू मेरे सामने शेखी न जाता को सुर कहब कपर तेरी दुल्हन में है लगा उसको दुनिया में कोई पूछने वाला ही न था उसको दुनिया में कोई पूछने वाला ही न था वो तो दूल्हा को दुआ दे जो उसे बयाह लाया वो तो दूल्हा को दुआ दे जो उसे बयाह लाया तेरी बानी के गाल है पापड़ टेडी मेडी आँखे है एजी टेडी मेडी आँखे है एजी टेडी मेडी आँखे है ू नक् पकोडा होठ है सूखे उलझी उलझी जुल्फ़े है एजी उलझी उलझी जुल्फ़े है एजी उलझी उलझी जुल्फ़े है मेरा बनना है वो शाजदा जो नाजो का पला है मेरा बनना है वो शाजदा जो नाजो का पला है मेरे बन्ने की बात न पूछो मेरा बनना हरियाला है मेरी ...